Credit Cards

IND vs PAK Women Highlights: भारत ने लगातार चौथे संडे पाकिस्तान को दी मात, विमेंस टीम ने 88 रनों से जीता मुकाबला

IND vs PAK Women Highlights: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन बनाकर सिमट गई। सिदरा अमीन ने 81 रन बनाए। भारत की ओर से क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट झटके

अपडेटेड Oct 05, 2025 पर 11:28 PM
Story continues below Advertisement
IND vs PAK Women Highlights: भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराया

IND vs PAK Women Highlights: भारत ने विमेंस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर 88 रन से मात दे दी है। टीम इंडिया ने लगातार चौथे रविवार को पाकिस्तान को हराया है। इंडियन विमेंस टीम से पहले मेंस टीम ने लगातार तीन रविवार को पाकिस्तान को मात दी थी और एशिया कप का खिताब जीता था। इसी सिलसिले को भारतीय विमेंस टीम ने भी आगे बढ़ाया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में 247 रन बनाए और इस टारगेट का पीछा करने उतरी पूरी पाकिस्तानी टीम 159 रन पर सिमट गई।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत 12-0 से आगे

बता दें कि मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन बनाकर सिमट गई। सिदरा अमीन ने 81 रन बनाए। भारत की ओर से क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट झटके। स्नेह राणा को 2 विकेट मिले। वनडे में पाकिस्तान पर भारत की ये 12वीं जीत है। पाकिस्तान को एक भी मैच में जीत नहीं मिली है।


पाकिस्तान की ओर से गेंदबाज डायना बेग ने 4 विकेट चटकाए। वहीं सादिया इकबाल और फातिमा सना ने 2-2 चटकाए। रमीन शमीम और नाशरा संधू को 1-1 विकेट मिला। वहीं भारत के गेंदबाज क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा को 3-3 विकेट मिला। वहीं स्नेह राणा ने 2 विकेट चटकाए।

ऋचा घोष और हरलीन देओल की शानदार पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही, लेकिन बीच-बीच में लगातार विकेट गिरते रहे। टीम को पहला झटका फातिमा सना की गेंद पर स्मृति मंधाना (23) के रूप में लगा। इसके बाद सादिया इकबाल ने प्रतिका रावल (31) को आउट किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर 19 रन बनाकर डायना बेग की गेंद पर पवेलियन लौटीं। हरलीन देओल ने 46 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 32 रन की उपयोगी पारी खेली, लेकिन दोनों को नाशरा संधू ने आउट किया। स्नेह राणा (20) और दीप्ति शर्मा (25) भी टीम को बड़ी पारी नहीं दे सकीं। श्री चरणी केवल 1 रन बनाकर आउट हुईं। आखिरी ओवर में क्रांति गौड़ (8) और रेणुका सिंह ठाकुर बिना खाता खोले आउट हुईं। अंत में ऋचा घोष ने 20 गेंदों में नाबाद 35 रन की तेज पारी खेलते हुए भारत को 240 के स्कोर के पार पहुंचाया।

159 पर सिमटी पूरी पाकिस्तानी टीम

वहीं टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और टीम 43 ओवर में 149 रन पर ढेर हो गई। मुनीबा अली 2 रन पर आउट होकर पवेलियन लौटीं। इसके बाद क्रांति गौड़ ने सदफ शमास (6), आलिया रियाज (2) और नतालिया परवेज (33) के विकेट झटके। कप्तान फातिमा सना भी दीप्ति शर्मा की गेंद पर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुईं। सिदरा नवाज ने 14 रन बनाए, जबकि सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 81 रन की पारी खेली। अंत में रमीन शमीम बिना खाता खोले, डायना बेग 9 रन और सादिया इकबाल जल्दी आउट हो गईं। भारत की ओर से क्रांति गौड़, दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पाकिस्तान को 159 पर समेट दिया।

World Para Athletics Championships: नवदीप सिंह के कमाल के सेलिब्रेशन ने फिर जीता लोगों का दिल, जीता सिल्वर मेडल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।