Cuttack Violence: ओडिशा के कटक शहर में हिंसा के सिलसिले में सोमवार (6 अक्टूबर) को आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। कटक में कर्फ्यू लागू है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 12 घंटे का बंद जारी है। पुलिस कमिश्नर एस. देव दत्त सिंह ने पत्रकारों से कहा कि रविवार को VHP कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस पर किए गए हमले के सिलसिले में तीन मामले दर्ज किए गए हैं। इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए कुछ शरारती तत्वों की पहचान होने के बाद कटक के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की जा रही है।