Sukma encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सली को मार गिराया। एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों में शीर्ष माओवादी कमांडर मादवी हिडमा, पत्नी और 6 अन्य शामिल हैं। बता दें कि एर्राबोर थाना क्षेत्र के घने जंगल और पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी, जिसके आधार पर DRG, जिला पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन की रूपरेखा तैयार की थी।
सुकमा SP किरण चव्हान ने बताया कि आज सुबह से ही सुरक्षाबल की टीम और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए अभियान में शामिल जवानों की सुरक्षा के मद्देनजर उनकी संख्या, मुठभेड़ के स्थान तथा अन्य संवेदनशील जानकारी साझा नहीं की जा सकती। अधिकारी ने आगे बताया कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट अलग से साझा कर दी जाएगी।
खूंखार नक्सली मंगडू के छिपे होने की सूचना
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र में लगातार कोंटा एरिया कमेटी सचिव मंगडू के छिपे होने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद अलग-अलग जगहों से सुरक्षा बल की टीम रवाना की गई।
अधिकारी ने बताया ऑपरेशन में डीआरजी (डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड) के जवान भी शामिल थे। जब डीआरजी की टीम उस क्षेत्र में पहुंची और उनका सामना माओवादियों से हुआ, तो दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह फायरिंग सुबह से हो रही है।