Meeta Baroda Gun Attack: हरियाणा के सोनीपत में मशहूर हरियाणवी सिंगर और एक्टर मीता बरोदा पर सरेआम फायरिंग हुई है। गोलीबारी उस वक्त हुई, जब बरोदा सोनीपत के एक गांव में अपने निर्माणाधीन फॉर्म हाउस की साइट पर दोस्तों के साथ बैठे हुए थे। इसी दौरान एक हमलावार गाली गलौज करते हुए वहां पहुंचा और पिस्टल निकाल कर सिंगर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। आरोपी ने दो राउंड हवा में गोली चलाई। फिर सीधे तीसरी गोली मीता को मारने की कोशिश की, लेकिन फायर नहीं कर पाया।