Get App

Meeta Baroda Attack: कौन हैं मीता बरोदा? मशहूर सिंगर और एक्टर पर फायरिंग से हड़कंप, बाल-बाल बची जान

Meeta Baroda Gun Attack: मीता बरोदा गुरुवार रात लगभग 11 बजे अपने फार्महाउस पर अपने दोस्तों के साथ बैठे थे। तभी स्थानीय युवकों का एक ग्रुप उनके पास आया और उन्हें अचानक से गालियां देने लगा। जैसे ही मामला बिगड़ा, वहां मौजूद कुछ लोग वहां भाग गए। इसके कुछ ही देर बाद तीन राउंड गोलीबारी की सूचना मिली। इनमें से दो हवा में और एक सीधे मीता पर फायरिंग की कोशिश की गई

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 4:56 PM
Meeta Baroda Attack: कौन हैं मीता बरोदा? मशहूर सिंगर और एक्टर पर फायरिंग से हड़कंप, बाल-बाल बची जान
Meeta Baroda Gun Attack: मीता बरोदा पर जानलेवा हमला कथित तौर पर पुरानी राजनीतिक रंजिश के कारण हुई

Meeta Baroda Gun Attack: हरियाणा के सोनीपत में मशहूर हरियाणवी सिंगर और एक्टर मीता बरोदा पर सरेआम फायरिंग हुई है। गोलीबारी उस वक्त हुई, जब बरोदा सोनीपत के एक गांव में अपने निर्माणाधीन फॉर्म हाउस की साइट पर दोस्तों के साथ बैठे हुए थे। इसी दौरान एक हमलावार गाली गलौज करते हुए वहां पहुंचा और पिस्टल निकाल कर सिंगर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। आरोपी ने दो राउंड हवा में गोली चलाई। फिर सीधे तीसरी गोली मीता को मारने की कोशिश की, लेकिन फायर नहीं कर पाया।

इसी दौरान मीता ने अपनी जान बचाने के लिए आरोपी को दबोच लिया। उन्होंने उसके पास से दो पिस्टल छिन लिए। यह जानलेवा हमला कथित तौर पर पुरानी राजनीतिक रंजिश के कारण हुई। 'न्यूज 18' के मुताबिक हमलावर की पहचान मंजीत के तौर पर हुई है। वह अपने तीन-चार साथियों के साथ आया और मीता बरोदा पर फायरिंग शुरू कर दिए। सिंगर मीता बरोदा ने बताया कि आरोपी हमलावार उसी के गांव से है। उसने राजनीतिक द्वेष की भावना के कारण जानलेवा हमला किया है।

गाली देने के बाद की फायरिंग

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मीता बरोदा गुरुवार रात लगभग 11 बजे अपने फार्महाउस पर अपने दोस्तों के साथ बैठे थे। तभी स्थानीय युवकों का एक समूह उनके पास आया और उन्हें गालियां देने लगा। जैसे ही मामला बिगड़ा, वहां मौजूद कुछ लोग वहां भाग गए। कुछ ही देर बाद तीन राउंड गोलीबारी की सूचना मिली। इनमें से दो हवा में और एक सीधे मीता पर फायरिंग की कोशिश की। गनीमत रही कि गोली निशाने से चूक गई, जिससे मीता की जान बच गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें