Get App

सरकार ने एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन के तहत MSME के लिए दो स्कीमें लॉन्च की, जानिए इनके फायदे

निर्यातकों के लिए इस इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम पर करीब 5,181 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह स्कीम छह साल यानी 2025 से 2031 तक के लिए होगी। शुरुआत में शर्तें पूरी करने वाले एमएसएमई को 2.75 फीसदी कम इंटरेस्ट रेट पर कर्ज मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 02, 2026 पर 7:30 PM
सरकार ने एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन के तहत MSME के लिए दो स्कीमें लॉन्च की, जानिए इनके फायदे
दिसंबर की शुरुआत में सरकार ने एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन (EPM) को मंजूरी दी थी।

कॉमर्स मिनिस्ट्री ने 2 जनवरी को एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन के और दो कंपोनेंट को लॉन्च कर दिया। इसमें निर्यात प्रोत्साहन एनिशिएटिव के तहत प्री और पोस्ट शिपमेंट एक्सपोर्ट क्रेडिट के लिए एक इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम शामिल है। इससे एमएसएमई को मार्केट में चल रहे इंटरेस्ट रेट्स के मुकाबले कम इंटरेस्ट पर कर्ज मिलेगा।

इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम छह साल के लिए होगी

निर्यातकों के लिए इस इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम पर करीब 5,181 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह स्कीम छह साल यानी 2025 से 2031 तक के लिए होगी। शुरुआत में शर्तें पूरी करने वाले एमएसएमई को 2.75 फीसदी कम इंटरेस्ट रेट पर कर्ज मिलेगा। कर्ज का इंटरेस्ट रेट फ्लोटिंग होगा, जो रेपो रेट से लिंक्ड होगा।

नए बाजारों को एक्सपोर्ट करने वालों को अतिरिक्त इनसेंटिव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें