अमेरिका अगर 27 अगस्त से 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लागू करता है तो टेक्सटाइल्स, अपैरल, लेदर, ज्वैलरी और सी फूड जैसे उत्पादों के एक्सपोर्ट पर काफी असर पड़ेगा। अमेरिका को इंडिया के कुल एक्सपोर्ट में इन आइटम्स की हिस्सेदारी करीब 47 अरब डॉलर है। एक्सपोर्ट्स का कहना है कि टैरिफ की वजह से अमेरिकी बाजार में भारतीय प्रोडक्ट्स महंगे हो जाएंगे। इससे वियतनाम और बांग्लादेश के प्रोडक्ट्स में ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ सकती है।