Get App

एक्पोर्टर्स ने 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ पर जताई चिंता, कहा-इस चोट को बर्दाश्त करना मुश्किल होगा

अमेरिका ने पहले इंडिया पर 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया था। बाद में इसे बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया। उसने कहा है कि 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ रूस से तेल खरीदने के लिए लगाया जा रहा है। इससे इंडिया उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिन पर अमेरिका ने सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2025 पर 6:15 PM
एक्पोर्टर्स ने 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ पर जताई चिंता, कहा-इस चोट को बर्दाश्त करना मुश्किल होगा
इंडियन गुड्स पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो जाएगा।

अमेरिका अगर 27 अगस्त से 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लागू करता है तो टेक्सटाइल्स, अपैरल, लेदर, ज्वैलरी और सी फूड जैसे उत्पादों के एक्सपोर्ट पर काफी असर पड़ेगा। अमेरिका को इंडिया के कुल एक्सपोर्ट में इन आइटम्स की हिस्सेदारी करीब 47 अरब डॉलर है। एक्सपोर्ट्स का कहना है कि टैरिफ की वजह से अमेरिकी बाजार में भारतीय प्रोडक्ट्स महंगे हो जाएंगे। इससे वियतनाम और बांग्लादेश के प्रोडक्ट्स में ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ सकती है।

निर्यातकों के लिए अतिरिक्त टैरिफ का बोझ उठाना मुश्किल होगा

अपैरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (AEPC) के चैयरमैन सुधीर सेखरी ने यह साफ कर दिया कि अपैरल इंडस्ट्री इस अतिरिक्त बोझ को नहीं उठा पाएगी। उन्होंने कहा, "हमारा अपैरल एक्सपोर्ट 5.2 अरब डॉलर का है। इसका मतलब है कि करीब 67.5 करोड़ डॉलर की चोट लगेगी।" उन्होंने बताया कि एक्सपोर्टर्स पहले लगे 25 फीसदी टैरिफ के असर से निपटने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, अब 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगने से हमारी कमर टूट जाएगी।

सरकार से इंसेंटिव का बाकी फंड रिलीज करने की गुजारिश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें