वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत-पाक संघर्ष के बीच शुक्रवार को बैंकिंग क्षेत्र के ऑपरेशंस और साइबर सुरक्षा तैयारियों का रिव्यू किया। उन्होंने बैंकों से सतर्क रहने को कहा है। साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य संघर्ष के मद्देनजर ग्राहकों को बिना किसी रुकावट के सर्विसेज सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाने का भी निर्देश दिया है। साइबर सुरक्षा तैयारियों पर वित्त मंत्री ने बैंकों और बीमा कंपनियों के सीईओ के साथ मीटिंग की। उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण समय में आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने में बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।