जीरोधा (Zerodha) के फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने अपने निवेश से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने निवेश पर अब तक का सबसे बेहतर रिटर्न एक पुराने ऑफलाइन डीमैट से मिला है। कामत ने कहा कि इस ऑफलाइन डीमैट खाते ने उन्हें न सिर्फ लंबे समय तक निवेश को बनाए रखने में मदद की, बल्कि बार-बार भावुक या जोश में आकर ट्रेडिंग करने से भी दूर रखा। इसके चलते वे इससे बेहतर रिटर्न कमा सके।