Get App

TCS फिर करेगी शेयर बायबैक! इस कारण ब्रोकरेज ने जताई संभावना

TCS Buyback: हाल ही में आईटी कंपनी इंफोसिस ने बायबैक के प्रस्ताव का खुलासा किया था। अब एक और दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएश के बायबैक की संभावना बनने लगी है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए का ऐसा ही मानना है। जानिए सीएलएसए का टीसीएस को लेकर क्या रुझान है और टीसीएस ने इससे पहले कब बायबैक किया था?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 4:13 PM
TCS फिर करेगी शेयर बायबैक! इस कारण ब्रोकरेज ने जताई संभावना
TCS Buyback: टाटा ग्रुप की आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) एक बार फिर बायबैक कर सकती है।

TCS Buyback: टाटा ग्रुप की आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) एक बार फिर बायबैक कर सकती है। हॉन्ग कॉन्ग की ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए का ऐसा ही मानना है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इंफोसिस की शेयर बायबैक की तैयारियों के बाद टीसीएस पर भी ऐसा करने का दबाव दिख सकता है ताकि कमजोर मांग के माहौल के बीच भरोसा बनाए रहे। इसका आज शेयरों पर फिलहाल पॉजिटिव असर दिखा। आज बीएसई पर यह 0.44% की बढ़त के साथ ₹3123.95 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 0.91% के उछाल के साथ ₹3138.30 (TCS Share Price) पर है।

TCS Buyback: क्या कहना है CLSA का?

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए का कहना है कि इंफोसिस ने शेयर बायबैक से जुड़े प्रस्ताव का ऐलान किया तो अब कमजोर माहौल के बीच टीसीएस पर भी भरोसा बनाए रखने को ऐसा ही करने का दबाव बना है। पिछली बार टीसीएस ने वर्ष 2023 ने बायबैक किया था। सीएलएसए के मुताबिक अब इस बार कंपनी दिसंबर 2025 तिमाही में यह अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा स्पेशल डिविडेंड देने की बजाय करीब ₹20 हजार करोड़ का टेंडर ऑफर में बायबैक का विकल्प चुन सकती है। इस ऐलान का शेयरों पर क्या असर होगा, इसे लेकर सीएलएसए का कहना है कि पिछले पांच बार के बायबैक के हिसाब से शुरुआती ऐलान की तारीख से बायबैक की समाप्ति तक शेयरों के भाव मजबूत हुए हैं।

शेयरों का क्या है टारगेट प्राइस?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें