TCS Buyback: टाटा ग्रुप की आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) एक बार फिर बायबैक कर सकती है। हॉन्ग कॉन्ग की ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए का ऐसा ही मानना है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इंफोसिस की शेयर बायबैक की तैयारियों के बाद टीसीएस पर भी ऐसा करने का दबाव दिख सकता है ताकि कमजोर मांग के माहौल के बीच भरोसा बनाए रहे। इसका आज शेयरों पर फिलहाल पॉजिटिव असर दिखा। आज बीएसई पर यह 0.44% की बढ़त के साथ ₹3123.95 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 0.91% के उछाल के साथ ₹3138.30 (TCS Share Price) पर है।