Free Trade Agreement : UK के बाद अब भारत ने यूरोप के 4 और देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) किया है। स्विट्जरलैंड समेत 4 FTA सितंबर से लागू होंगे। इस मुद्दे पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने बताया कि इस करार के लागू होने से स्विट्जरलैंड के करीब 94 फीसदी ज्यादा सामानों पर और इन 4 देंशों के मिला दिया जाए तो 85 फीसदी से ज्यादा सामानों पर भारत में कोई इंपोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी। इसका मतलब ये है कि अब आपको स्विस घड़ी और चॉकलेट जैसे सामान सस्ते में मिलेंगे। इस समय स्विस चॉकलेट पर भारत 30 फीसदी ड्यूटी लगाता है। इस एग्रीमेंट के लागू होने के बाद ये ड्यूटी हट जाएगी।