Get App

विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे भगोड़ों पर बैंकों का ₹58,000 करोड़ बाकी, जानें- अब तक कितनी हुई वसूली

Parliament Winter Session 2025: विजय माल्या पर अलग-अलग बैंकों का 22,065 करोड़ रुपये बकाया है। इसमें से बैंकों ने संपत्ति जब्त करने और लिक्विडेशन के जरिए 14,000 करोड़ रुपये से अधिक वसूल कर लिए हैं। वहीं, नीरव मोदी पर 9,656 करोड़ रुपये बकाया हैं। उससे भी 545 करोड़ रुपये वसूले जा चुके हैं

Curated By: Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 8:16 PM
विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे भगोड़ों पर बैंकों का ₹58,000 करोड़ बाकी, जानें- अब तक कितनी हुई वसूली
53 भगोड़े अपराधियों पर बैंकों का कुल 58,000 करोड़ रुपये बकाया है

Parliament Winter Session 2025: सरकार की तरफ से सोमवार (1 दिसंबर) को संसद में देश के भगोड़े आर्थिक अपराधियों पर भारतीय बैंकों का भारी बकाया होने का खुलासा किया गया। सरकार के मुताबिक, विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे 53 भगोड़े अपराधियों पर बैंकों का कुल 58,000 करोड़ रुपये बकाया है। जमा किए गए डेटा के मुताबिक, इसमें मूलधन और जमा हुआ ब्याज दोनों शामिल हैं। केंद्र ने बताया कि सरकार ने इन भगोड़े आर्थिक अपराधियों की संपत्तियों को जब्त करने और बेचने की कार्रवाई तेज कर दी है।

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र ने कहा कि बैंकों ने इन अपराधियों से अब तक संपत्ति जब्त करने और लिक्विडेशन की कार्रवाई के जरिए 19,187 करोड़ रुपये वसूल किए हैं। भगोड़े आर्थिक अपराधों के कुल 53 मामलों को फ्लैग किया गया है। इनमें भारत के बैंकिंग सिस्टम से धोखाधड़ी करने के आरोपियों में कुछ सबसे हाई-प्रोफाइल नाम भी शामिल हैं। इनमें विजय माल्या, नीरव मोदी और संदेशरा परिवार भी शामिल हैं। ये वो रसूखदार लोग हैं, जिन्होंने सिस्टम की खामियों का फायदा उठाकर देश से रफूचक्कर हो गए। सरकार के मुताबिक, अब कानून का हाथ इन तक पहुंच चुका है।

किस पर कितना बाकी?

संसद को शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, विजय माल्या पर अलग-अलग बैंकों का 22,065 करोड़ रुपये बकाया है। इसमें से बैंकों ने संपत्ति जब्त करने और लिक्विडेशन के जरिए 14,000 करोड़ रुपये से अधिक वसूल कर लिए हैं। जबकि नीरव मोदी पर 9,656 करोड़ रुपये बकाया हैं। उससे भी 545 करोड़ रुपये वसूले जा चुके हैं। जबकि दोनों के खिलाफ बाकी के लिए कानूनी फंदा कसता जा रहा। इसी तरह कई दूसरे लोगों को मिलाकर कुल बकाया 58,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें