Parliament Winter Session 2025: सरकार की तरफ से सोमवार (1 दिसंबर) को संसद में देश के भगोड़े आर्थिक अपराधियों पर भारतीय बैंकों का भारी बकाया होने का खुलासा किया गया। सरकार के मुताबिक, विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे 53 भगोड़े अपराधियों पर बैंकों का कुल 58,000 करोड़ रुपये बकाया है। जमा किए गए डेटा के मुताबिक, इसमें मूलधन और जमा हुआ ब्याज दोनों शामिल हैं। केंद्र ने बताया कि सरकार ने इन भगोड़े आर्थिक अपराधियों की संपत्तियों को जब्त करने और बेचने की कार्रवाई तेज कर दी है।
