Bihar City Gaya: बिहार के धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण शहर गया का नाम बदल दिया गया है। प्रदेश सरकार ने शहर का नाम आधिकारिक तौर पर 'गया जी' कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शुक्रवार को शहर का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव (कैबिनेट सचिवालय) एस सिद्धार्थ के हवाले से बताया कि शहर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के कारण यह निर्णय लिया गया है।