Gita Path in Kolkata: पश्चिम बंगाल और पड़ोसी राज्यों से साधुओं एवं साध्वियों सहित लाखों श्रद्धालुओं ने कोलकाता के प्रतिष्ठित 'ब्रिगेड परेड ग्राउंड' में आयोजित विशाल भगवद गीता पाठ समारोह में भाग लिया। आयोजकों ने बताया कि भगवा वस्त्र पहने भिक्षुओं ने कार्यक्रम स्थल पर गीता की प्रतियों से एक स्वर में श्लोक पढ़ा। 'सनातन संस्कृति संसद' की तरफ से आयोजित इस इवेंट में 5 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ब्रिगेड परेड ग्राउंड ढोल और झांझ की आवाज से गूंज उठा।
