Goa Nightclub Fire News: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जिला प्रशासन को विवादित सौरभ और गौरव लूथरा के स्वामित्व वाले वागाटोर स्थित नाइट क्लब को तुरंत गिराने का निर्देश दिया है। इस बीच, इंटरपोल ने 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइट क्लब के मालिकों सौरभ और गौरव लूथरा के खिलाफ 'ब्लू कॉर्नर' नोटिस जारी कर दिया गया है। क्लब में पिछले हफ्ते लगी भयानक आग के बाद यह बड़ी कार्रवाई हुई। इस अग्निकांड में 25 लोग मारे गए थे। सीनियर अधिकारियों ने कंफर्म किया है कि सौरभ और गौरव लूथरा का पता लगाने के लिए अब एक ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है।
