केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने नए ऐलान के मुताबिक, अब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती, 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यह फैसला उनके समाज और संविधान में दिए गए महान योगदान को सम्मान देने के लिए लिया गया है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "संविधान के निर्माता और समाज में समानता की नई नींव रखने वाले बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अब सार्वजनिक अवकाश रहेगा।"
