Get App

Bharat Taxi: गृहमंत्री अमित शाह ने किया 'भारत टैक्सी' सर्विस का ऐलान, अब ड्राइवरों को मिलेगा 100% मुनाफा

Amit Shah On Bharat Taxi: 'भारत टैक्सी' के पायलट प्रोजेक्ट दिल्ली और गुजरात में पहले ही शुरू हो चुके है। अमित शाह ने भरोसा जताया है कि अगले 1-2 महीनों में यह सेवा देशभर में पूरी तरह से लॉन्च हो जाएगी और अगले 2 साल में यह भारत की नंबर-1 टैक्सी कंपनी बनेगी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 24, 2025 पर 10:17 PM
Bharat Taxi: गृहमंत्री अमित शाह ने किया 'भारत टैक्सी' सर्विस का ऐलान, अब ड्राइवरों को मिलेगा 100% मुनाफा
इसका लक्ष्य टैक्सी ड्राइवरों की आमदनी को दोगुना करना है(image: X)

Bharat Taxi: भारत के ट्रांसपोर्ट सेक्टर में एक बड़ी क्रांति आने वाली है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज हरियाणा के पंचकूला में आयोजित 'सहकारी सम्मेलन' में 'भारत टैक्सी' (Bharat Taxi) सर्विस शुरू करने की घोषणा की। यह सर्विस पूरी तरह से सहकारी मॉडल (Cooperative Model) पर आधारित होगी, जिसका सीधा मकसद ओला और उबर जैसी निजी कंपनियों के वर्चस्व को चुनौती देना और टैक्सी ड्राइवरों की आमदनी को दोगुना करना है।

'भारत टैक्सी' की 5 बड़ी बातें

गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया कि 'भारत टैक्सी' का मॉडल निजी एग्रीगेटर्स से बिल्कुल अलग होगा:

ड्राइवरों को 100% मुनाफा: अमित शाह ने कहा, 'अभी जो कंपनियां टैक्सी का काम करती हैं, उनमें मुनाफा मालिक के पास जाता है। लेकिन 'भारत टैक्सी' का एक-एक आना हमारे ड्राइवर भाइयों की जेब में जाएगा।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें