Bharat Taxi: भारत के ट्रांसपोर्ट सेक्टर में एक बड़ी क्रांति आने वाली है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज हरियाणा के पंचकूला में आयोजित 'सहकारी सम्मेलन' में 'भारत टैक्सी' (Bharat Taxi) सर्विस शुरू करने की घोषणा की। यह सर्विस पूरी तरह से सहकारी मॉडल (Cooperative Model) पर आधारित होगी, जिसका सीधा मकसद ओला और उबर जैसी निजी कंपनियों के वर्चस्व को चुनौती देना और टैक्सी ड्राइवरों की आमदनी को दोगुना करना है।
