Get App

हल्दीराम के डायरेक्टर के साथ ₹9.38 करोड़ की ठगी, मुंबई के 4 लोगों पर FIR

Weekly Gainers: भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी हफ्ते (7 से 11 जुलाई) गिरावट के साथ बंद हुए। अर्निंग सीजन और भारत-अमेरिका ट्रेड डील से जुड़ी अनिश्चतता के चलते निवेशकों का रुख सतर्क बना हुआ है। बीएसई सेंसेक्स इस हफ्ते 932.42 अंक या 1.11 फीसदी गिरकर 82,500.47 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि इस गिरावट के बावजूद कई शेयरों ने इस हफ्ते अपने निवेशकों को दमदार कमाई

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 12, 2025 पर 3:30 PM
हल्दीराम के डायरेक्टर के साथ ₹9.38 करोड़ की ठगी, मुंबई के 4 लोगों पर FIR
कमल अग्रवाल, खुद भी ओम इंडस्ट्रीज नाम की एक कंपनी के मालिक हैं

देश की जानी-मानी मिठाई और नमकीन कंपनी हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Haldiram Foods International Ltd ) के डायरेक्टर कमल अग्रवाल के साथ 9.38 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। यह ठगी मुंबई के चार लोगों ने की, जिन्होंने उन्हें एक फर्जी निवेश के बदले में भारी रिटर्न का झांसा दिया। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है। यह मामला नागपुर के कलमना पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।

कमल अग्रवाल, खुद भी ओम इंडस्ट्रीज नाम की एक कंपनी के मालिक हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने खुद को एक सूखे मेवे की कंपनी ‘रॉयल ड्रायफ्रूट प्राइवेट लिमिटेड’ से जुड़ा बताया और निवेश पर 76% हिस्सेदारी का लालच देकर भारी रकम हड़प ली।

कौन हैं आरोपी?

कलमना पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान मुंबई के बांद्रा निवासी समीर अब्दुल हुसैन ललानी (51), उनकी पत्नी हीना ललानी (47), बेटा अलीशान ललानी (25) और ठाणे जिले के कल्याण निवासी प्रकाश भोसले के रूप में हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें