घने कोहरे के चलते रेलवे का बड़ा फैसला, चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस समेत 56 ट्रेनें की रद्द

उत्तर भारत में भीषण सर्दी के दौरान घने कोहरे की आशंका के चलते, रेलवे ने 1 दिसंबर, 2025 से 1 मार्च, 2026 तक कई रूटों पर 56 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस कदम का उद्देश्य कम दृश्यता के कारण होने वाली संभावित दुर्घटनाओं और देरी को रोकना है।

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 9:28 AM
Story continues below Advertisement
घने कोहरे के चलते रेलवे का बड़ा फैसला, चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस समेत 56 ट्रेनें की रद्द

Chandigarh: उत्तर भारत में भीषण सर्दी के दौरान घने कोहरे की आशंका के चलते, रेलवे ने 1 दिसंबर, 2025 से 1 मार्च, 2026 तक कई रूटों पर 56 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस कदम का उद्देश्य कम दृश्यता के कारण होने वाली संभावित दुर्घटनाओं और देरी को रोकना है, लेकिन इससे हजारों लोगों, खासकर पंजाब से होकर आने-जाने वालों की यात्रा योजनाएं बाधित होने की आशंका है।

अंबाला रेलवे डिवीजन के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सभी प्रभावित ट्रेनों की एडवांस बुकिंग हफ्तों पहले ही बंद कर दी गई थी। निलंबन की सूचना सभी स्टेशन मास्टरों को जारी कर दी गई है और रिजर्वेशन सिस्टम में भी प्रकाशित कर दी गई है।

वरिष्ठ डिविजनल कमर्शियल मैनेजर नवीन कुमार ने कहा कि यह निर्णय वार्षिक शीतकालीन तैयारी योजना का हिस्सा है। उन्होंने कहा, "गंभीर कोहरे में, लंबी दूरी की ट्रेनें चलाना जोखिम भरा हो जाता है और इससे लगातार देरी होती है। चुनिंदा ट्रेनों को रद्द करने से सुरक्षा और परिचालन दक्षता सुनिश्चित होती है।"


चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानी

निलंबित की गई 56 ट्रेनों में से कम से कम तीन चंडीगढ़ से चलती हैं, जबकि जालंधर, लुधियाना और पंजाब के अन्य प्रमुख स्टेशनों से गुजरने वाली कई अन्य ट्रेनों को भी सर्दियों के लिए रोक दिया गया है। रोजाना इंटरसिटी ट्रेनों पर निर्भर रहने वाले और जम्मू, वैष्णो देवी, अमृतसर और अन्य तीर्थ स्थलों की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे ने यात्रियों से आधिकारिक हेल्पलाइन, ऑनलाइन स्टेटस चेक और मोबाइल अलर्ट के जरिए अपडेट रहने का आग्रह किया है। कोहरे प्रबंधन योजना में सक्रिय रेल मार्गों पर एंटी-फॉग डिवाइस और गति-नियंत्रित संचालन की तैनाती भी शामिल है।

ट्रेनों पर एक नजर

ट्रेन का नाम (संख्या) रद्दीकरण अवधि प्रभावित मार्ग
गरीब रथ एक्सप्रेस (12207/12208) 9 दिसंबर – 24 फरवरी चंडीगढ़ – अमृतसर
योगनगरी जम्मू तवी एक्सप्रेस (14606/14605) 7 दिसंबर – 22 फरवरी चंडीगढ़/जलंधर – जम्मू
लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस (14615/14616) 6 दिसंबर – 28 जनवरी अमृतसर – उत्तराखंड
जन सेवा एक्सप्रेस (14617/14618) 3 दिसंबर – 2 मार्च पंजाब – उत्तराखंड
कालका-वैष्णो देवी एक्सप्रेस (14503/14504) 2 दिसंबर – 28 फरवरी कालका – कटरा
नंगल डैम एक्सप्रेस (14505/14506) 1 दिसंबर – 28 फरवरी नंगल/अंबाला/दिल्ली
अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (14541/14542) 1 दिसंबर – 28 फरवरी अमृतसर – चंडीगढ़
अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस (19611/19614) 5 दिसंबर – 1 मार्च अमृतसर – राजस्थान
अकाल तख्त एक्सप्रेस (12317/12318) 7 दिसंबर – 24 फरवरी अमृतसर – कोलकाता
दुर्ग्याना एक्सप्रेस (12357/12358) 6 दिसंबर – 28 फरवरी अमृतसर – वाराणसी
इंटरसिटी एक्सप्रेस (14681/14682) 1 दिसंबर – 1 मार्च जलंधर – नई दिल्ली

यह भी पढ़ें: Delhi AQI: दिल्ली-NCR में थोड़ी राहत के बाद फिर 'गंभीर' लेवल पर पहुंचा AQI, सांस लेना हुआ मुहाल, विशेषज्ञों ने चेताया

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।