UP Weather: उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। प्रदेश में मानसून अपने चरम पर है और जल्द ही अपना रौद्र रूप दिखाने वाला है। मौसम विभाग ने भी इसे लेकर चेतावनी जारी कर दी है। आईएमडी ने 4 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 46 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कई जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है, जिससे लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।