Get App

Heavy Rain Alert: अगले 3 दिन गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश, जानें किस-किस राज्य में खतरा

Heavy Rain Alert: भारत मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर, मध्य और दक्षिण क्षेत्रों तक आंधी, तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और मौसम अलर्ट पर नजर रखने की सलाह दी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 12:04 PM
Heavy Rain Alert: अगले 3 दिन गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश, जानें किस-किस राज्य में खतरा
Heavy Rain Alert: हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 4 से 7 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

भारत मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। अगले दिनों में उत्तर भारत, पूर्वोत्तर, मध्य और दक्षिणी राज्यों में अलग-अलग स्तर की भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और मौसम संबंधी जानकारी पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है। आइए जानते हैं किस राज्य में कब और कितनी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

उत्तर भारत में भारी बारिश का खतरा

IMD के मुताबिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले 3–5 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। 4 से 10 अगस्त तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी-पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बरसात के आसार हैं। आईएमडी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कुछ जगहों पर बादल फटने जैसी अत्यंत भारी वर्षा भी हो सकती है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन सकती है।

पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में जारी रहेगा मानसून का कहर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें