भारत मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। अगले दिनों में उत्तर भारत, पूर्वोत्तर, मध्य और दक्षिणी राज्यों में अलग-अलग स्तर की भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और मौसम संबंधी जानकारी पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है। आइए जानते हैं किस राज्य में कब और कितनी बारिश की संभावना जताई जा रही है।