Get App

Raj Thackeray: 'फिल्म देखकर जागने वाले हिंदू किसी काम के नहीं हैं': औरंगजेब कब्र विवाद पर भड़के राज ठाकरे, दी ये नसीहत

Aurangzeb Tomb Row: राज ठाकरे की यह टिप्पणी छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित क्रूर मुगल शासक औरंगजेब की समाधि को हटाने की दक्षिणपंथी संगठनों की मांग के बीच आई है। इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन ने इस महीने की शुरुआत में नागपुर में भी हिंसा भड़का दी थी। उन्होंने कहा कि क्या आपको विक्की कौशल को देखकर संभाजी महाराज के बलिदान के बारे में पता चला?

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 31, 2025 पर 8:37 AM
Raj Thackeray: 'फिल्म देखकर जागने वाले हिंदू किसी काम के नहीं हैं': औरंगजेब कब्र विवाद पर भड़के राज ठाकरे, दी ये नसीहत
Aurangzeb Tomb Row: राज ठाकरे ने कहा कि एक फिल्म देखकर जागने वाले हिंदू किसी काम के नहीं हैं

Aurangzeb Tomb Row: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने औरंगजेब की कब्र को लेकर कथित तौर पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने के प्रयासों की निंदा की है। ठाकरे ने रविवार () को एक रैली के दौरान कहा कि इतिहास को जाति और धर्म के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से इतिहास से जुड़ी जानकारियों के लिए व्हाट्सऐप पर आने वाले संदेशों पर निर्भर न रहने को कहा। ठाकरे ने मुंबई के प्रसिद्ध शिवाजी पार्क में वार्षिक गुड़ी पड़वा रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुगल शासक एक विचार को मारना चाहते थे। वह हैं शिवाजी, लेकिन वे असफल रहे।

उन्होंने कहा कि बीजापुर के सेनापति अफजल खान को प्रतापगढ़ किले के पास दफनाया गया था। यह छत्रपति शिवाजी महाराज की अनुमति के बिना संभव नहीं था। ठाकरे ने लोगों से उकसावे में नहीं आने और विचलित न होने का आग्रह करते हुए कहा कि शिवाजी से पहले और शिवाजी के बाद के युगों में सामाजिक-राजनीतिक परिस्थितियां भिन्न थीं।

पीटीआई के मुताबिक, MNS प्रमुख ने कहा, "हम मौजूदा समय के असली मुद्दों को भूल गए हैं। एक फिल्म देखकर जागने वाले हिंदू किसी काम के नहीं हैं। क्या आपको विक्की कौशल को देखकर संभाजी महाराज के बलिदान के बारे में और अक्षय खन्ना को देखकर औरंगजेब के बारे में पता चला?"

राज ठाकरे की यह टिप्पणी छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित क्रूर मुगल शासक औरंगजेब की समाधि को हटाने की दक्षिणपंथी संगठनों की मांग के बीच आई है। इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन ने इस महीने की शुरुआत में नागपुर में भी हिंसा भड़का दी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें