लोकसभा में आज दोपहर गृह मंत्री अमित शाह जब खड़े हुए तो सबके मन में यही सवाल था कि आखिर उन आतंकवादियों को मार गिराने में कैसे सुरक्षा बलों को सफलता मिली, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले को अंजाम देने के बाद से ही गायब थे। शाह ने अगले आधे घंटे में इसकी सिलसिलेवार ढंग से जानकारी दी।
