IndiGo Flight: मंगलवार को कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक उड़ान को मुंबई की ओर डायवर्ट दिया गया है। विमान में 'मानव बम' होने की धमकी मिलने के बाद यह कदम उठाया गया। यह धमकी दिल्ली हवाई अड्डे पर प्राप्त एक ईमेल के माध्यम से दी गई थी, जिसे अधिकारियों ने गंभीर और विशिष्ट मानते हुए कार्रवाई शुरू की।
