IMD Heavy Rain Alert : दिल्ली एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को दोपहर बाद तेज आंधी के साथ बारिश से मौसम बदल गया। तेज आंधी के कारण दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में बिजली भी गुल हो गई। मौसम विभाग ने अगले 24 आंधी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की स्पीड 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक देखी जा सकती है। वहीं मौसम को देखते हुए इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने शनिवार, 31 मई को यात्रियों को चेतावनी दी है कि दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर फ्लाट्स के संचालन पर असर पड़ सकता है। एयरलाइनों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा से पहले उड़ान की स्थिति जरूर चेक कर लें।