Get App

मौसम मे बढ़ाई दिल्ली की मुश्किलें! फ्लाइट्स पर असर, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

IMD Heavy Rain Alert: मौसम विभाग की मानें तो 1 और 2 जून को दिल्ली के साथ ही NCR के इलाकों में आंधी और बारिश वाला मौसम रहेगा। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलेंगी। आंधी तूफान के दौरान हवा की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 31, 2025 पर 8:41 PM
मौसम मे बढ़ाई दिल्ली की मुश्किलें! फ्लाइट्स पर असर, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Airport, IMD Weather News: दिल्ली एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को दोपहर बाद तेज आंधी के साथ बारिश से मौसम बदल गया।

IMD Heavy Rain Alert : दिल्ली एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को दोपहर बाद तेज आंधी के साथ बारिश से मौसम बदल गया। तेज आंधी के कारण दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में बिजली भी गुल हो गई। मौसम विभाग ने अगले 24 आंधी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की स्पीड 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक देखी जा सकती है। वहीं मौसम को देखते हुए इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने शनिवार, 31 मई को यात्रियों को चेतावनी दी है कि दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर फ्लाट्स के संचालन पर असर पड़ सकता है। एयरलाइनों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा से पहले उड़ान की स्थिति जरूर चेक कर लें।

इंडिगो ने दी ये सलाह

इंडिगो ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'दिल्ली में बारिश और मध्यम हवाओं की संभावना है, जो उड़ानों के संचालन को प्रभावित कर सकती है। कृपया एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जरूर जांच लें और सफर के लिए अतिरिक्त समय रखें। सुरक्षित यात्रा करें!' एयरलाइन के मुताबिक, पूरे दिन हल्की बारिश और मध्यम हवाएं चलने की संभावना है। यात्रियों को सतर्क और तैयार रहने की सलाह दी गई है।

एयर इंडिया ने भी दी चेतावनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें