Weather Update 16 May: दिल्ली-NCR सहित देश के कई राज्यों में भयंकर गर्मी और लू ने लोगों को घर से बाहर निकलना दुश्वार किया हुआ है। चिलचिलाती धूप ऑफिस आने-जाने वालों वहीं बाहर काम करने वालों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। 15 मई को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक आज यानी 16 मई को तापमान एक डिग्री और बढ़ सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD) का अनुमान है कि, आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली-NCR सहित, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में गर्मी और लू का कहर जारी रहेगा।
