Get App

Betting-App Ban Effect: ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर बैन, खोलेगी इन दिक्कतों का दरवाजा?

Betting-App Ban Effect: बेटिंग ऐप पर बैन लगाने की सरकार की मुहिम ने ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री को चौंका दिया है। पहली नजर में तो यह सट्टेबाजी की बढ़ती लत, मनी लॉन्ड्रिंग और इन ऐप्स के जरिए वित्तीय धोखाधड़ी जैसे गंभीर मुद्दों के चलते जायज भी लगता है। हालांकि जानकारों के मुताबिक मामला इतना सीधा भी नहीं है क्योंकि इससे नए खतरे भी मंडरा रहे हैं, जानिए क्या

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 22, 2025 पर 9:45 AM
Betting-App Ban Effect: ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर बैन, खोलेगी इन दिक्कतों का दरवाजा?
Betting-App Ban Effect: भारत में सट्टेबाजी वाले ऑनलाइन ऐप को बैन लगाने की तैयारी चल रही है जिसका कुछ लोग स्वागत कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग विरोध नहीं लेकिन चिंता भी जता रहे हैं।

Betting-App Ban Effect: भारत में सट्टेबाजी वाले ऑनलाइन ऐप को बैन लगाने की तैयारी चल रही है जिसका कुछ लोग स्वागत कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग विरोध नहीं लेकिन चिंता भी जता रहे हैं। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक बढ़ती लत, मनी लॉन्ड्रिंग और ऐप्स के जरिए वित्तीय धोखाधड़ी जैसे गंभीर मुद्दे के चलते ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर रोक लगाने की पहल जायज दिखती है लेकिन दूसरी तरफ जानकार इसके रिजल्ट को लेकर भी चिंतित दिख रहे हैं। इसकी वजह ये है कि आमतौर पर जब किसी चीज पर पाबंदी लगती है तो यूजर्स अवैध विकल्पों की तरफ चले जाते हैं और इस मामले में ऑफशोर (विदेशी) कैसीनो की तरफ वे जा सकते हैं। इन प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टो के जरिए दांव लगवाया जा सकता है और जीतने पर इसी में जीती हुई राशि भी मिल सकती है। इससे अवैध और दो-तरफा पैसों की आवाजाही को बढ़ावा मिलेगा।

कितना लोकप्रिय है ऑनलाइन सट्टेबाजी मार्केट?

अभी की बात करें तो फैंटेसी स्पोर्ट्स में खिलाड़ियों के परफॉरमेंस पर पैसे लगाने को कानून की नजर में 'गेम ऑफ स्किल' के रूप में मान्यता मिल चुकी है। कोरोना महामारी के दौरान बाहर घरों में बंद रहने, वर्क फ्रॉम होम का चलन, और मोबाइल एंटरटेनमेंट में तेज उछाल ने भारत को एक उभरते हुए ऑनलाइन गेमिंग मार्केट के रूप में स्थापित कर दिया। इसकी पॉपुलरिटी इतनी अधिक हुई कि जमा राशियों पर 28% का भारी टैक्स भी Dream11, Games24x7 और Mobile Premier League जैसे ऐप्स की लोकप्रियता को नहीं रोक पाया। हालांकि अभी भी इसे एक लंबा रास्ता तय करना था।

बैन को लेकर क्या चिंता जता रहे जानकार?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें