INDIA Alliance: विपक्षी 'INDIA' गठबंधन मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, विपक्षी दल वोटर लिस्ट में 'स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन' यानी SIR और 'वोट चोरी' के आरोपों को लेकर CEC के बयान पर अपना विरोध जताने के लिए ऐसा कर रहे हैं। यह निर्णय कथित तौर पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई 'इंडिया' गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की बैठक में लिया गया।