India-Pakistan News : पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन नापाक हरकत की है। शुक्रवार शाम को जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में सीमा पार से गोलाबारी और ड्रोन अटैक किया गया है। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में बॉर्डर से सटे इलाकों में फिर से ड्रोन अटैक की कोशिश की है। जैसलमेर, बाड़मेर का उतरलाई, फलौदी, और पोकरण में ड्रोन से हमला करने की कोशिश की। सभी ड्रोन को हवा में मार गिराया गया है। जानकारी के मुताबिक जम्मू में करीब 100 ड्रोन को मार गिराया गया है।
