जम्मू, जैसलमेर, पठानकोट समेत कई भारतीय शहरों पर कई हमलों को विफल करने के बाद भारत ने पाकिस्तान के सियालकोट बाजवत सेक्टर पर हमला किया है। सियालकोट बाजवत सेक्टर पर भारतीय आर्टिलरी के हमले पर उधर से भी फायरिंग हुई। यह हमला पाकिस्तान की ओर से जम्मू, श्रीनगर, जैसलमेर, राजौरी, पठानकोट और जालंधर में बिना उकसावे के आर्टिलरी की गोलाबारी, ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद हुआ। पाकिस्तान की ओर से सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया पर दागी गई मिसाइलों को भी एयर डिफेंस सिस्टम ने रोक दिया।