Get App

India-Pakistan War: भारतीय सेना ने अमृतसर में मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, वीडियो भी किया जारी

India-Pakistan Conflict : भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी सशस्त्र ड्रोनों को मार गिराया है। ये ड्रोन भारतीय सैन्य ठिकानों और नागरिक इलाकों को निशाना बना रहे थे। सेना ने अमृतसर में ड्रोन को उड़ाए जाने का वीडियो भी जारी किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 10, 2025 पर 12:48 PM
India-Pakistan War: भारतीय सेना ने अमृतसर में मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, वीडियो भी किया जारी
Operation Bunyanun Marsoos : पाकिस्तान ने भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों और शहरों पर फतह-II बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागीं, हालांकि उन सभी को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा हवा में ही मार गिराया गया

Drone attack in Amritsar : भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा दागे गए कई ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट कर दिया है। इससे चल रहे संघर्ष में तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान भारतीय क्षेत्र में विस्फोटकों से लदे प्रोजेक्टाइल से हमला जारी रखा है। शनिवार की सुबह अमृतसर हवाई क्षेत्र में कई Byker YIHA III कामिकेज़ ड्रोन देखे गए, जिसके बाद भारतीय सेना ने उन्हें नष्ट कर दिया। सेना ने कहा कि सुबह करीब पांच बजे हुआ पाकिस्तान का यह दुस्साहसिक हमला "अस्वीकार्य" है। सेना दुश्मन के सभी नापाक इरादों को विफल कर देगी।

भारतीय सेना ने एक्स पोस्ट पर कहा "पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं। ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह लगभग 5 बजे,अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दुश्मन के कई सशस्त्र ड्रोन उड़ते हुए देखे गए। हमारी एयर डिफेंस यूनिटों द्वारा दुश्मन के ड्रोन को तुरंत मार गिराया गया।"

सेना ने आगे कहा, "भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का प्रयास अस्वीकार्य है। भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को विफल कर देगी।"

इसके अलावा पाकिस्तान ने भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों और शहरों पर फतह-II बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागीं, हालांकि उन सभी को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा हवा में ही मार गिराया गया। इनमें से एक मिसाइल का टारगेट नई दिल्ली था, लेकिन उसे हरियाणा के सिरसा में ही मार गिराया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें