Drone attack in Amritsar : भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा दागे गए कई ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट कर दिया है। इससे चल रहे संघर्ष में तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान भारतीय क्षेत्र में विस्फोटकों से लदे प्रोजेक्टाइल से हमला जारी रखा है। शनिवार की सुबह अमृतसर हवाई क्षेत्र में कई Byker YIHA III कामिकेज़ ड्रोन देखे गए, जिसके बाद भारतीय सेना ने उन्हें नष्ट कर दिया। सेना ने कहा कि सुबह करीब पांच बजे हुआ पाकिस्तान का यह दुस्साहसिक हमला "अस्वीकार्य" है। सेना दुश्मन के सभी नापाक इरादों को विफल कर देगी।