Get App

अब दुश्मनों की खैर नहीं! भारतीय सेना को मिला खतरनाक ‘फ्लाइंग टैंक’...अमेरिका से आया आखिरी बैच

Apache Attack Helicopters: अपाचे हेलीकॉप्टरों का पहला बैच करीब 15 महीने की देरी के बाद जुलाई में भारत पहुंचा था। ये अटैक हेलीकॉप्टर भारतीय सेना की हमला करने वाली हवाई ताकत का अहम हिस्सा हैं और इन्हें पश्चिमी सीमा पर तैनात किया गया है। पहले ही जानकारी दी गई थी कि आखिरी बैच के भारत पहुंचने के बाद इन हेलीकॉप्टरों को यहां असेंबल किया जाएगा और पूरी जांच के बाद ही इन्हें सेवा में शामिल किया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2025 पर 6:47 PM
अब दुश्मनों की खैर नहीं! भारतीय सेना को मिला खतरनाक ‘फ्लाइंग टैंक’...अमेरिका से आया आखिरी बैच
Apache for Indian Army: भारत के दुश्मनों की नींद अब और भी उड़ने वाली हैं।

भारत के दुश्मनों की नींद अब और भी उड़ने वाली हैं। मंगलवार को भारतीय सेना को एक खतरनाक लड़ाकू हथियार मिला है। बता दें कि इंडियन आर्मी को मंगलवार को अमेरिका से AH-64E अपाचे अटैक हेलीकॉप्टरों का आखिरी बैच मिल गया। इसके साथ ही राजस्थान के जोधपुर में स्थित 451 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन के लिए कुल छह हेलीकॉप्टरों का बेड़ा पूरा हो गया हैये हेलीकॉप्टर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंचे, जिससे सेना की ताकत और भी मजबूत हुई है।

अपाचे हेलीकॉप्टरों का पहला बैच करीब 15 महीने की देरी के बाद जुलाई में भारत पहुंचा था। ये अटैक हेलीकॉप्टर भारतीय सेना की हमला करने वाली हवाई ताकत का अहम हिस्सा हैं और इन्हें पश्चिमी सीमा पर तैनात किया गया है। पहले ही जानकारी दी गई थी कि आखिरी बैच के भारत पहुंचने के बाद इन हेलीकॉप्टरों को यहां असेंबल किया जाएगा और पूरी जांच के बाद ही इन्हें सेवा में शामिल किया जाएगा।

कहा जाता है ‘फ्लाइंग टैंक’ 

AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टर अपनी जबरदस्त मारक क्षमता और युद्ध में मजबूती के कारण अक्सर ‘फ्लाइंग टैंक’ कहा जाता है। इसे दुनिया के सबसे आधुनिक मल्टीरोल कॉम्बैट हेलीकॉप्टरों में गिना जाता है। एरिज़ोना के मेसा शहर में बना यह हेलीकॉप्टर अमेरिकी सेना के अटैक बेड़े का अहम हिस्सा है और भारत समेत कई मित्र देशों की सेनाएं भी इसका इस्तेमाल करती हैं।

यह अपाचे हेलीकॉप्टर हेलफायर मिसाइल, 70 मिमी रॉकेट और 30 मिमी चेन गन से लैस होता है, जिससे यह दुश्मन के टैंकों, बंकरों और एयर डिफेंस सिस्टम को आसानी से निशाना बना सकता है। इसमें लगे आधुनिक सेंसर, रात में लड़ने की क्षमता और नेटवर्क से जुड़े युद्ध सिस्टम इसे ज्यादा खतरे वाले इलाकों और पहाड़ी युद्ध क्षेत्रों में बेहद प्रभावी बनाते हैं।

अपाचे स्क्वाड्रन तैयार 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें