Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर लगा दिया था। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के एक दो नहीं बल्कि पांच फाइटर जेट को इंडियन एयरफोर्स ने मार गिराया था। भारतीय वायु सेना (IAF) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल (ACM) एपी सिंह ने शनिवार को बड़ा जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि भारत के S-400 मिसाइल सिस्टम ने हाल के ऑपरेशन ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 5 पाकिस्तानी वायु सेना (PAF) के फाटर जेट को मार गिराया था।
भारत ने मार गिराए थे पाकिस्तान के पांच जेट
ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा खुलासा करते हुए भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने शनिवार को बताया कि, जैकोबाबाद में खड़े कुछ F-16 जेट और भोलारी में मौजूद एक एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल/इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस ((AEW&C/ELINT) विमान को नष्ट किया गया। भोलारी में एक AEW&C हैंगर को निशाना बनाया गया, और हमें साफ पता चला कि उस समय वहां एक विमान मौजूद था। उनके कोई भी विमान हमारे आकाश में या MRSAM की रेंज के पास तक नहीं आ पाए। वे दूरी बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन फिर भी कई बार हमारी सीमा में आ गए और यह हमारे लिए मौका था। उनके सभी विमान LRSAM के निशाने पर आए।
#WATCH | Bengaluru, Karnataka | Speaking on Operation Sindoor, Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal AP Singh says, "None of their aircraft could come anywhere near the boundaries of Akash and even MRSAM. All their aircraft were taken on by LRSAM because they were trying to… pic.twitter.com/WBAXFlpsvN
— ANI (@ANI) August 9, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मिली थी बड़ा सफलता
बेंगलुरु में एयर चीफ मार्शल, एलएम कात्रे सेमिनार के दौरान उन्होंने पहली बार खुलकर बताया कि पाकिस्तान को कितने विमानों और सैन्य प्लेटफॉर्म का नुकसान हुआ। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने ये भी बताया कि, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक AEW&C/ELINT विमान को 300 किलोमीटर की दूरी से निशाना बनाया गया, जो इस सिस्टम की रेंज और सटीकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि 7 मई को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई कार्रवाई से पहले ही निशाने पर ली जाने वाली इमारतों की पहचान कर ली गई थी।
ऐसे बनाया टारगेट को निशाना
वहीं हमलों के टारगेट के चयन पर बताते हुए एयर चीफ मार्शल सिंह ने कहा कि इस बार फैसला किया गया था कि हमला सिर्फ लॉन्चपैड तक सीमित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा, “हमने साफ तय कर लिया था कि दुनिया को सख्त संदेश देना है। सिर्फ लॉन्चपैड पर वार करने के बजाय, आतंकवादी नेतृत्व को भी निशाना बनाया जाएगा। इसमें अन्य एजेंसियां भी शामिल थीं, और हमने कुल नौ ठिकानों पर हमला करने का निर्णय लिया। बहावलपुर और मुरीदके के दो मुख्यालय भी इसमें शामिल थे। तीनों सेनाओं और आठ एजेंसियों ने मिलकर यह पूरी योजना पहले से तैयार की थी।”
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।