RailOne App: अगर आप ट्रेन से लंबी यात्राएं करते हैं, तो अब आपकी ट्रेन यात्रा उबाऊ नहीं होगी। भारतीय रेलवे के RailOne ने ऐप यात्रियों के लिए मुफ्त ओटीटी (OTT) स्ट्रीमिंग सेवा शुरू कर दी है, जिससे अब यात्री यात्रा के दौरान एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकेंगे। आपको बता दें कि रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) द्वारा डेवलप इस ऐप को 1 जुलाई को लॉन्च किया गया था। आइए आपको बताते हैं क्या-क्या मिलेगा इस ऐप में।