Get App

पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने के बाद Air India, IndiGo, SpiceJet ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स के बदले रूट

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से सिंधु जल संधि को स्थगित करने के फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। स्पाइसजेट की ओर से कहा गया है कि उत्तर भारत से UAE के लिए उड़ानें अब वैकल्पिक रूट से संचालित होंगी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 11:46 PM
पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने के बाद Air India, IndiGo, SpiceJet ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स के बदले रूट
23 अप्रैल को पाकिस्तान सरकार ने सभी भारतीय एयरलाइंस के लिए अपने हवाई क्षेत्र को तत्काल बंद करने की घोषणा की।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से लिए गए एक्शंस के बाद पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइंस के लिए अपना हवाई क्षेत्र यानि एयरस्पेस बंद कर दिया है। इसके चलते अब उत्तरी अमेरिका, यूके, यूरोप और मध्य पूर्व के लिए भारत की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें वैकल्पिक विस्तारित मार्ग यानि अल्टरनेटिव एक्सटेंडेड रूट से चलेंगी। यह घोषणा 24 अप्रैल को इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने की। एयर इंडिया और इंडिगो ने एक फॉर्मल अपडेट जारी किया है।

एयर इंडिया ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट X पर एक पोस्ट में कहा, "सभी भारतीय एयरलाइंस के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस पर प्रतिबंध की घोषणा के कारण, यह उम्मीद की जाती है कि उत्तरी अमेरिका, यूके, यूरोप और मध्य पूर्व के लिए या वहां से आने वाली एयर इंडिया की कुछ उड़ानें अल्टरनेटिव एक्सटेंडेड रूट से चलेंगी।"

इसी तरह इंडिगो ने कहा, "हमारी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। हम समझते हैं कि इससे असुविधा हो सकती है और हमारी टीम्स आपकी जल्द से जल्द अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने में मदद करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। लेटेस्ट फ्लाइट स्टेटस चेक करें। अगर आपकी उड़ान प्रभावित होती है, तो कृपया फ्लेक्सिबल रीबुकिंग ऑप्शंस में से चुनाव करें, या हमारी वेबसाइट के माध्यम से रिफंड के लिए क्लेम करें।"

उत्तर भारत से UAE के लिए स्पाइसजेट फ्लाइट अब वैकल्पिक रूट से

सब समाचार

+ और भी पढ़ें