पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से लिए गए एक्शंस के बाद पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइंस के लिए अपना हवाई क्षेत्र यानि एयरस्पेस बंद कर दिया है। इसके चलते अब उत्तरी अमेरिका, यूके, यूरोप और मध्य पूर्व के लिए भारत की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें वैकल्पिक विस्तारित मार्ग यानि अल्टरनेटिव एक्सटेंडेड रूट से चलेंगी। यह घोषणा 24 अप्रैल को इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने की। एयर इंडिया और इंडिगो ने एक फॉर्मल अपडेट जारी किया है।