Indigo Crisis: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में पिछले एक सप्ताह से चल रहे परिचालन संकट ने देश की हवाई यात्रा को पूरी तरह बाधित कर दिया है। पायलटों की कमी के कारण 2 दिसंबर से अब तक करीब 5000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी है। इस संकट ने न केवल यात्रियों को मुश्किल में डाला है, बल्कि भारतीय पायलटों की कामकाजी परिस्थितियों और वेतन को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आइए आपको बताते हैं दुनिया के अन्य देशों की तुलना में कैसी है भारतीय पायलटों की स्थिति।
