Get App

IndiGo crisis updates: इंडिगो संकट लगातार छठे दिन भी जारी! आज 650 फ्लाइट्स कैंसिल, 10 दिसंबर तक सामान्य होगा ऑपरेशन

IndiGo crisis latest updates: इंडिगो रविवार (7 दिसंबर) को अपनी 2,300 डेली घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में से 1,650 फ्लाइट का संचालन कर रही है। जबकि 650 फ्लाइट आज भी रद्द कर दी गई हैं। पिछले 6 दिन में ऑपरेशनल संबंधी समस्याएं बढ़ने के कारण सैंकड़ों उड़ान रद्द होने के बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 07, 2025 पर 4:11 PM
IndiGo crisis updates: इंडिगो संकट लगातार छठे दिन भी जारी! आज 650 फ्लाइट्स कैंसिल, 10 दिसंबर तक सामान्य होगा ऑपरेशन
IndiGo crisis latest updates: सरकार ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है

IndiGo crisis latest updates: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को लगातार छठे दिन ऑपरेशनल रुकावटों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार (7 दिसंबर) को भी इंडिगो की कुल 650 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई। एक नए बयान में इंडिगो ने कहा है कि वह रविवार को कुल 2,300 डेली फ्लाइट्स में से 1,650 फ्लाइट्स ऑपरेट करेगा। जबकि 650 फ्लाइट आज रद्द कर दी गई हैं। एयरलाइन ने कहा कि उस 10 दिसंबर तक ऑपरेशन सामान्य होने की उम्मीद है।

रविवार को हैदराबाद एयरपोर्ट पर 115, मुंबई एयरपोर्ट पर 112, दिल्ली में 109, चेन्नई में 38 और अमृतसर में 11 फ्लाइट्स कैंसिल हुई है। मंगलवार से इंडिगो ने 2,000 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल की हैं। कई दूसरी फ्लाइट्स में देरी की है, जिससे पैसेंजर एयरपोर्ट पर फंसे रहे।

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पिछले कुछ दिनों में फ्लाइट्स में भारी रुकावट देश में सालों में सबसे खराब एविएशन संकट बन गई है। इस बीच, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने शनिवार को एयरलाइन को निर्देश दिया कि वह फ्लाइट कैंसिल होने से प्रभावित पैसेंजर्स को 7 दिसंबर (रविवार) रात 8 बजे तक सभी पेंडिंग रिफंड क्लियर करे

पिछले छह दिनों में ऑपरेशन संबंधी समस्याएं बढ़ने के कारण सैंकड़ों उड़ान रद्द होने के बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। इंडिगो ने कहा कि वह 10 दिसंबर तक अपने नेटवर्क के स्थिर होने की उम्मीद कर रही है। इससे पहले 10 से 15 दिसंबर के बीच ऐसा होने की संभावना जताई गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें