IndiGo crisis updates News: इंडिगो के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पीटर एल्बर्स ने मंगलवार (9 दिसंबर) को दावा किया कि एयरलाइन का ऑपरेशन अब सामान्य हो गया है। पिछले कई दिनों तक देश भर में इंडिगो संकट की वजह से लाखों यात्री बड़े एयरपोर्ट पर फंसे रहे। एक वीडियो मैसेज में एल्बर्स ने कहा कि एयरलाइन ने ऑपरेशनल स्थिरता वापस पा ली है। उन्होंने कन्फ़र्म किया कि उन वजहों की जांच के लिए एक इंटरनल रिव्यू चल रहा है जिनकी वजह से बड़े पैमाने पर रुकावटें आई।
