IndiGo Emergency Landing: इंडिगो एयरलाइंस की इंदौर से रायपुर जा रही फ्लाइट को मंगलवार (8 जुलाई) को उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही तकनीकी खराबी के चलते स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर वापस उतारा गया। इसमें 51 यात्री सवार थे। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंदौर से रायपुर जा रही इंडिगो की फ्लाइट को गलत अलार्म बजने की वजह से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
