Get App

IndiGo फ्लाइट में गलत अलार्म बजने से हड़कंप, उड़ान भरने के कुछ देर बाद करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

IndiGo Emergency Landing: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंदौर से रायपुर जा रही इंडिगो की फ्लाइट को गलत अलार्म बजने की वजह से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट ने मंगलवार सुबह 6:30 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण सुबह 6:50 बजे गलत अलार्म बजने के बाद उसे वापस इंदौर लौटना पड़ा

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 1:24 PM
IndiGo फ्लाइट में गलत अलार्म बजने से हड़कंप, उड़ान भरने के कुछ देर बाद करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
IndiGo Emergency Landing: तकनीकी खराबी के चलते विमान को देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर वापस उतारा गया

IndiGo Emergency Landing: इंडिगो एयरलाइंस की इंदौर से रायपुर जा रही फ्लाइट को मंगलवार (8 जुलाई) को उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही तकनीकी खराबी के चलते स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर वापस उतारा गया। इसमें 51 यात्री सवार थे। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंदौर से रायपुर जा रही इंडिगो की फ्लाइट को गलत अलार्म बजने की वजह से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

न्यूज 18 के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट ने मंगलवार सुबह 6:30 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण सुबह 6:50 बजे गलत अलार्म बजने के बाद उसे वापस इंदौर लौटना पड़ा। एयरपोर्ट के निदेशक विपिनकांत सेठ ने पीटीआई को बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6E-7295 में तकनीकी खराबी का अहसास पायलट को तब हुआ। जब यह विमान इंदौर से उड़ान भरकर आकाश में करीब 60 नॉटिकल मील की दूरी तय कर चुका था।

उन्होंने बताया कि यह हवाई जहाज मंगलवार सुबह 06:35 के आस-पास स्थानीय एयरपोर्ट से रवाना हुआ था। इसके चंद मिनटों बाद विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना देते हुए तकनीकी कारणों से इसे वापस एयरपोर्ट पर उतारा। एयरपोर्ट के अधिकारी ने विमान की तकनीकी खराबी का विशिष्ट ब्योरा दिए बगैर दावा किया कि विमान की इमरजेंसी लैंडिंग नहीं हुई। उन्होंने बताया कि विमान में 51 यात्री सवार थे।

इंदौर एयरपोर्ट मैनेजर के अनुसार, विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। मैनेजर ने बताया कि विमान ने पहले ही आधी से ज्यादा यात्रा पूरी कर ली थी। लेकिन पायलट ने एहतियात के तौर पर इंदौर एयरपोर्ट वापस लौटने और उतरने का विकल्प चुना। यात्रियों को बीच हवा में ही सूचित कर दिया गया कि विमान इंदौर वापस आएगा। उन्होंने कहा कि विमान मंगलवार सुबह 7:15 बजे सुरक्षित रूप से उतर गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें