IndiGo Flight News: इंडिगो ने एक बयान में कहा कि गुजरात के अहमदाबाद से दीव जाने वाली एक फ्लाइट बुधवार (23 जुलाई) को तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 60 लोगों को लेकर जा रहे इंडिगो विमान के दो इंजनों में से एक में आग लगने के बाद रद्द की गई। अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना फ्लाइट के उड़ान भरने से कुछ ही देर पहले हुई। इसके बाद पायलटों ने यात्रा रद्द कर दी। फिर सभी यात्रियों को तुरंत विमान से उतार दिया गया।
तय कार्यक्रम के अनुसार, अहमदाबाद से दीव के लिए फ्लाइट सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बुधवार सुबह लगभग 11 बजकर 15 मिनट पर रवाना होनी थी। हालांकि, एयरलाइंस के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि पायलट ने कुछ तकनीकी कारणों से उड़ान रद्द करने का फैसला लिया।
एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी को कहा, "जब विमान ने उड़ान भरना शुरू किया तो पायलट ने कुछ तकनीकी कारणों से उड़ान रद्द करने का निर्णय लिया। उड़ान रद्द कर दी गई है। सभी 50 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।"
'न्यूज 18' की रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान ने एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए जैसे ही रनवे पर चलना शुरू किया, पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को मेडे कॉल (Mayday call) भेज दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, विमान संख्या ATR76 के इंजन में आग लग गई। मेडे कॉल एक इमरजेंसी सिग्नल होता है। इमरजेंसी में पायलट द्वारा इसका इस्तेमाल जान बचाने के लिए किया जाता है। Mayday शब्द तब कहा जाता है जब कोई प्लेन या पानी का जहाज खतरे में होता है।
इस घटना से एक दिन पहले हांगकांग से आए एयर इंडिया के A321 विमान के मंगलवार दोपहर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उसकी APU (auxiliary power unit) में आग लग गई। हालांकि, विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। एक सूत्र ने बताया कि विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) घटना की जांच कर रहा है।
एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि 22 जुलाई 2025 को हांगकांग से दिल्ली पहुंची उड़ान संख्या AI315 के उतरने और गेट पर पार्क होने के तुरंत बाद विमान के APU में आग लग गई। प्रवक्ता के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई, जब यात्री उतरने लगे थे। इसी दौरान सिस्टम डिजाइन के अनुसार एपीयू अपने आप बंद हो गया।
उन्होंने बताया कि विमान को कुछ नुकसान पहुंचा है। जबकि यात्री और चालक दल के सदस्य सामान्य रूप से उतर गए और सुरक्षित हैं। मंगलवार को हुई घटना पिछले दो दिनों में एयर इंडिया के विमान से जुड़ी कम से कम तीसरी घटना थी।
सोमवार को कोलकाता जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने से रोकना पड़ा। जबकि कोच्चि से आया एयर इंडिया का एक विमान भारी बारिश के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते समय रनवे पर फिसलकर उससे उतर गया।