Trump tariffs : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 7 जुलाई को कहा कि वे भारत के साथ व्यापार समझौते के बहुत करीब है, साथ ही उन्होंने 14 दूसरे देशों के लिए भी टैरिफ की घोषणा की है, जिनमें से अधिकांश एशिया में हैं। ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया, जबकि 12 अन्य देशों को पत्र भेजकर बताया गया कि उन्हें कितना शुल्क देना होगा।