इंदौर, जिसकी सफाई की देशभर में मिसाल दी जाती है, वहां एक हादसे ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। इंदौर में दूषित पानी पीने से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,400 से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं। इस बीच एक प्रयोगशाला की जांच में पुष्टि हुई है कि यह प्रकोप दूषित पेयजल के कारण फैला था। इसमें सिस्टम की लापरवाही की बातें सामने आ रही हैं। वहीं अब इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है।
