Get App

Iran Israel War: अमेरिकी हमले के बाद पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से की बात, जानें क्या हुई बातचीत

Iran Israel War News Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (22 जून) को अमेरिकी हवाई हमले के बाद रान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान से बात की है। उन्होंने बताया कि इस दौरान वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ईरानी राष्ट्रपति से बातचीत में अमेरिका और इजरायल के साथ तनाव तत्काल कम करने की अपील की

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 22, 2025 पर 4:19 PM
Iran Israel War: अमेरिकी हमले के बाद पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से की बात, जानें क्या हुई बातचीत
Iran Israel War News Updates: प्रधानमंत्री मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति से बात कर तनाव तत्काल कम करने की अपील की है

Iran Israel War News Updates: अमेरिकी वायुसेना की तरफ से ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले करने के कुछ देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान फोन पर बात की है। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार (22 जून) को ईरानी राष्ट्रपति से बातचीत में अमेरिका और इजरायल के साथ बढ़ते तनाव को तत्काल कम करने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान से बातचीत में वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी करने का ऐलान है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से बात करने के बाद कहा कि उन्होंने तनाव बढ़ने पर गहरी चिंता व्यक्त की। साथ ही वार्ता एवं कूटनीति के जरिए सभी मुद्दों के समाधान की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से बात की। हमने मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की। हाल ही में हुई तनातनी पर गहरी चिंता व्यक्त की। आगे बढ़ने के लिए तत्काल तनाव कम करने, बातचीत और कूटनीति के लिए अपना आह्वान दोहराया और क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता की जल्द बहाली की बात कही।"

न्यूज एजेंसी ANI को सूत्रों ने बताया, "ईरानी परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के मद्देनजर ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियन ने यह कॉल की। ​​राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यह कॉल 45 मिनट तक चली। राष्ट्रपति ने भारत को क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने वाला मित्र और साझेदार बताया तथा तनाव कम करने, वार्ता और कूटनीति के लिए भारत के रुख और आह्वान के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की बहाली में भारत की आवाज़ और भूमिका महत्वपूर्ण थी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें