रिलायंस के फ्यूचर प्लान और विजन को लेकर मुकेश अंबानी का बड़ा इंटरव्यू आया है। McKinsey’s से हुई इस बातचीत में मुकेश अंबानी ने कहा है कि वे दुनिया में ग्रीन और क्लीन एनर्जी का सबसे बड़ा इकोसिस्टम खड़ा कर रहे हैं। देश के लिए वेल्थ क्रिएशन, इनोवेशन और करोड़ो जिंदगी में बदलाव लाना ही उनकी बिजनेस फिलॉसिफी है। इस बातचीत में उन्होंने लीडरशिप, टैलेंट, इनोवेशन और अपने विजन के बारे में खुलकर बात की।