Get App

रिलायंस Jio को शुरू करना था सबसे बड़ा जोखिम, यही रिस्क बना आज की सबसे बड़ी कामयाबी - मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस भविष्य को लेकर बड़ा विजन रखती है। ग्रीन और क्लीन एनर्जी के दुनिया के सबसे बड़े इकोसिस्टम पर काम हो रहा है। कंपनी की सोलर,बैटरी,हाइड्रोजन और बायो एनर्जी को लेकर बड़ी योजना है। धरती को बदलते मौसम से बचाना है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 12:25 PM
रिलायंस Jio को शुरू करना था सबसे बड़ा जोखिम, यही रिस्क बना आज की सबसे बड़ी कामयाबी - मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी ने कहा कि लाइफ में रिस्क लेना जरूरी है। Jio को शुरू करना सबसे बड़ा जोखिम था। Jio में अपना पैसा डालकर शुरूआत की थी

रिलायंस के फ्यूचर प्लान और विजन को लेकर मुकेश अंबानी का बड़ा इंटरव्यू आया है। McKinsey’s से हुई इस बातचीत में मुकेश अंबानी ने कहा है कि वे दुनिया में ग्रीन और क्लीन एनर्जी का सबसे बड़ा इकोसिस्टम खड़ा कर रहे हैं। देश के लिए वेल्थ क्रिएशन, इनोवेशन और करोड़ो जिंदगी में बदलाव लाना ही उनकी बिजनेस फिलॉसिफी है। इस बातचीत में उन्होंने लीडरशिप, टैलेंट, इनोवेशन और अपने विजन के बारे में खुलकर बात की।

उन्होंने कहा कि रिलायंस भविष्य को लेकर बड़ा विजन रखती है। ग्रीन और क्लीन एनर्जी के दुनिया के सबसे बड़े इकोसिस्टम पर काम हो रहा है। कंपनी की सोलर,बैटरी,हाइड्रोजन और बायो एनर्जी को लेकर बड़ी योजना है। धरती को बदलते मौसम से बचाना है।

मुकेश अंबानी का विजन

मुकेश अंबानी ने इस बातचीत में आगे कहा कि सोच नई हो और टीम मजबूत हो तो कुछ भी संभव। 100 साल बाद भी RIL देश और मानवता की सेवा करती रहे, ऐसी ही इच्छा है। 2027 में रिलायंस के 50 साल पूरे होंगे। बिजनेस सिर्फ मुनाफा नहीं, समाज में बदलाव का बड़ा जरिया भी है। सबसे बड़े जोखिम से निपटने की तैयारी ही सबसे बड़ी ताकत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें