Get App

India-China Border: भारत-चीन बॉर्डर पर अब महिलाएं होंगी तैनात, LAC पर ITBP 10 ऑल-वुमेन बॉर्डर चौकियां बनाएगी

India-China Border: इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के डायरेक्टर जनरल प्रवीण कुमार ने कहा कि फ्रंट लाइन की बॉर्डर चौकियों की संख्या अब 180 की तुलना में 215 हो गई है। DG ने कहा कि सात नई बटालियन और एक सेक्टर मुख्यालय की स्थापना ने न केवल इस योजना को मजबूत किया है। बल्कि अग्रिम क्षेत्रों तक हमारी पहुंच और निगरानी को भी बढ़ाया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 23, 2025 पर 10:53 PM
India-China Border: भारत-चीन बॉर्डर पर अब महिलाएं होंगी तैनात, LAC पर ITBP 10 ऑल-वुमेन बॉर्डर चौकियां बनाएगी
ITBP भारत-चीन बॉर्डर पर 10 सिर्फ महिलाओं वाली फॉरवर्ड पोस्ट बनाएगी

India-China Border: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर महिला कर्मियों वाली 10 चौकियां स्थापित करने जा रही है। उधमपुर में ITBP के 64वें स्थापना दिवस परेड में भाषण देते हुए अर्धसैनिक बल के डायरेक्टर जनरल प्रवीण कुमार ने यह जानकारी दी। आईटीबीपी 3,488 किलोमीटर लंबी भारत-चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा की रक्षा करती है। यह दुर्गम और बर्फीला सीमांत क्षेत्र है।

लद्दाख में 2020 के सैन्य झड़प के बाद शुरू की गई अपनी महत्वाकांक्षी 'फ्रंट लाइन प्रोजेक्ट' के तहत अर्धसैनिक बल ने अब तक भारत के उत्तरी और पूर्वी हिस्से में फ्रंट लाइन पर 215 सीमा चौकियों की संख्या को भी बढ़ाया है। आईटीबीपी के डायरेक्टर जनरल प्रवीण कुमार ने शनिवार को जम्मू में आयोजित बल की 64वीं स्थापना दिवस परेड के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा, "हमने अग्रिम तैनाती योजना पर काम किया है। इसके परिणामस्वरूप फ्रंट लाइन की बॉर्डर चौकियों की संख्या अब 180 की तुलना में 215 हो गई है।" DG ने कहा, "सात नई बटालियन और एक सेक्टर मुख्यालय की स्थापना ने न केवल इस योजना (फ्रंट लाइन) को मजबूत किया है। बल्कि अग्रिम क्षेत्रों तक हमारी पहुंच और निगरानी को भी बढ़ाया है...।"

केंद्र ने 2023 में आईटीबीपी के लिए सात और बटालियन और लगभग 9,400 कर्मियों वाला एक सेक्टर कार्यालय मंजूर किया था। डीजी ने कहा कि बल निकट भविष्य में भारत-चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सुरक्षा और समन्वय को मजबूत करने के लिए 41 और ऐसी फॉरवर्ड पोस्ट स्थापित करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें