Get App

India-Pakistan Tension: Ixigo ने तुर्की, अजरबैजान और चीन के लिए फ्लाइट और होटल बुकिंग की सस्पेंड

अजरबैजान और तुर्की ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष में पाकिस्तान के लिए सपोर्ट जताया है। इससे पहले EasyMyTrip, पिकयोरट्रेल समेत अन्य ट्रैवल ऑपरेटर्स और स्टार्टअप्स की ओर से भी अजरबैजान और तुर्की के सभी पैकेजेस को सस्पेंड करने की खबर आई थी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 11, 2025 पर 9:59 AM
India-Pakistan Tension: Ixigo ने तुर्की, अजरबैजान और चीन के लिए फ्लाइट और होटल बुकिंग की सस्पेंड
Ixigo ने कहा, "जब भारत की बात आती है, तो हम दोबारा नहीं सोचते।"

इंडियन ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्सिगो ने तुर्की, अजरबैजान और चीन के लिए सभी फ्लाइट और होटल बुकिंग रोकने का फैसला किया है। यह फैसला अजरबैजान और तुर्की की ओर से भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के लिए सपोर्ट जताने के बाद लिया गया है। इक्सिगो ने X पर एक पोस्ट में बयान जारी करते हुए कहा, "अपने देश के साथ एकजुटता में हमने तुर्की, अजरबैजान और चीन के लिए फ्लाइट और होटल बुकिंग सस्पेंड कर दी है।"

ट्रैवल प्लेटफॉर्म ने कहा, "जब भारत की बात आती है, तो हम दोबारा नहीं सोचते।" कंपनी ने इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भारत के साथ खड़े होने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। तुर्की और अजरबैजान के विदेश मंत्रालयों ने अलग-अलग बयानों में, 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारत की ओर से किए गए हमलों की आलोचना की थी। उन्होंने पाकिस्तान के इस दावे का समर्थन किया था कि हमलों ने नागरिक क्षेत्रों को प्रभावित किया।

अन्य ट्रैवल ऑपरेटर्स का भी Ixigo जैसा ही है रुख

सब समाचार

+ और भी पढ़ें