इंडियन ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्सिगो ने तुर्की, अजरबैजान और चीन के लिए सभी फ्लाइट और होटल बुकिंग रोकने का फैसला किया है। यह फैसला अजरबैजान और तुर्की की ओर से भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के लिए सपोर्ट जताने के बाद लिया गया है। इक्सिगो ने X पर एक पोस्ट में बयान जारी करते हुए कहा, "अपने देश के साथ एकजुटता में हमने तुर्की, अजरबैजान और चीन के लिए फ्लाइट और होटल बुकिंग सस्पेंड कर दी है।"