Get App

Jammu Kashmir Encounter: कठुआ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, डोडा के जंगलों में मिला आतंकी ठिकाना

सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट के सांगला इलाके में कुछ 'संदिग्ध हलचल' देखे जाने के बाद एक ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया। यह ज्वाइंट ऑपरेशन भारतीय सेना की रोमियो फोर्स और पुंछ पुलिस की ओर से चलाया गया। भद्रवाह के भालरा वन इलाके में ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन के दौरान इस ठिकाने का पता लगाया गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 23, 2025 पर 10:36 PM
Jammu Kashmir Encounter: कठुआ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, डोडा के जंगलों में मिला आतंकी ठिकाना
Jammu Kashmir Encounter: कठुआ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार शाम आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भारत-पाक सीमा के सान्याल गांव में रविवार शाम को संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त फोर्स भेज दी गई है और आगे की जानकारी का अभी इंतजार है।

न्यूज एजेंसी ANI ने बताया इससे पहले दिन में, सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट के सांगला इलाके में कुछ 'संदिग्ध हलचल' देखे जाने के बाद एक ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया। यह ज्वाइंट ऑपरेशन भारतीय सेना की रोमियो फोर्स और पुंछ पुलिस की ओर से चलाया गया।

एक अन्य घटनाक्रम में, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक सुदूर जंगली इलाके में एक आतंकवादी ठिकाने का पता चला, जहां से एक पिस्तौल और कुछ गोला-बारूद बरामद किया गया। अधिकारियों ने रविवार को न्यूज एजेंसी PTI को यह जानकारी दी।

स्थानीय पुलिस और सेना के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने शनिवार को भद्रवाह के भालरा वन इलाके में ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन के दौरान इस ठिकाने का पता लगाया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें