जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार शाम आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भारत-पाक सीमा के सान्याल गांव में रविवार शाम को संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त फोर्स भेज दी गई है और आगे की जानकारी का अभी इंतजार है।