झारखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। पिछले कुछ दिनों से हल्की राहत देने वाली ठंड अब दोबारा तेज पड़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 3 दिसंबर से राज्य में शीतलहर का नया दौर शुरू होने की संभावना है। जिससे सुबह और रात के तापमान में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है। दिन में धूप की हल्की गर्माहट तो मिलेगी, लेकिन शाम ढलते ही ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं। कई जिलों में पारा सामान्य से नीचे गिर सकता है। लोग ठंडी हवाओं के असर को पहले से ज्यादा महसूस करेंगे।
