Cash Recovery Row: दिल्ली स्थित अपने आधिकारिक आवास से नकदी बरामद होने के बाद संसद में महाभियोग प्रस्ताव का सामना कर रहे जस्टिस यशवंत वर्मा ने अपनी पहचान बताए बिना सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस याचिका का शीर्षक 'XXX बनाम भारत संघ' है और इसमें एक आंतरिक जांच पैनल के निष्कर्षों और तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश द्वारा उन्हें हटाने की सिफारिश को चुनौती दी गई है। जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की सुप्रीम कोर्ट की पीठ आज इस मामले की सुनवाई करेगी।