Get App

Kanwar Yatra: हॉकी, बेसबॉल बैट समेत इन चीजों पर रहेगी रोक, कांवड़ यात्रा में डीजे को लेकर आई ये गाइडलाइन

Kanwar Yatra 2025: अनुमान है कि इस बार करीब 5 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से हरिद्वार और ऋषिकेश पहुंचेंगे, जहां से वे गंगाजल लेकर अपने-अपने शहरों के शिव मंदिरों में चढ़ाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 8:27 PM
Kanwar Yatra: हॉकी, बेसबॉल बैट समेत इन चीजों पर रहेगी रोक, कांवड़ यात्रा में डीजे को लेकर आई ये गाइडलाइन
इस बार 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत होने जा रही है।

Kanwar Yatra 2025 : देश के कई हिस्सों में हर साल सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा होती है। वहीं इस बार 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। कांवड़ यात्रा के बहुत से ऐसे नियम हैं जिनका पालन करना बेहद जरुरी होता है। कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ काम करने पर मनाही होती है। वहीं कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए छह राज्यों के शीर्ष पुलिस अधिकारी शुक्रवार को हरिद्वार में एक बैठक के लिए जुटे। इस बैठक का मकसद तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आपसी समन्वय बनाना था।

5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

अनुमान है कि इस बार करीब 5 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से हरिद्वार और ऋषिकेश पहुंचेंगे, जहां से वे गंगाजल लेकर अपने-अपने शहरों के शिव मंदिरों में चढ़ाएंगे। श्रद्धालु पारंपरिक रूप से कांवड़ नाम की बांस से बनी संरचना में सजावटी बर्तनों में गंगाजल भरकर पैदल ही यात्रा करते हैं। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) दीपम सेठ ने कहा कि यात्रा के दौरान असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

 हॉकी, बेसबॉल बैट समेत इन चीजों पर रहेगी रोक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें