Get App

Dharmasthala Mass Murder: मंदिर में मास मर्डर और रेप का आरोप, खुदाई में मिला कंकाल! पूर्व कर्मचारी का लाशें दफनाने का दावा

SIT को एक बड़ी सफलता मिली, जब छठी खुदाई वाली जगह से कुछ मानव कंकाल के अवशेष बरामद किए गए। मंगलवार को, SIT ने शिकायतकर्ता की ओर से बताई गई जगह पर लगभग आठ फीट गहरी और 15 फीट चौड़ी खुदाई की। हालांकि पहले कई जगहों पर कोई कंकाल नहीं मिला था, लेकिन इस छठी जगह पर एक बड़ी सफलता मिली

Shubham Sharmaअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 6:33 PM
Dharmasthala Mass Murder: मंदिर में मास मर्डर और रेप का आरोप, खुदाई में मिला कंकाल! पूर्व कर्मचारी का लाशें दफनाने का दावा
Dharmasthala Mass Murder: धर्मस्थल मंदिर में मास मर्डर और रेप का आरोप, छठी साइट से मिला कंकाल!

दक्षिण राज्य कर्नाटक के प्रसिद्ध तीर्थस्थल, धर्मस्थल में दशकों तक काम करने वाले एक व्यक्ति के बयान ने सबके हाथ पांव फुला दिए, जिसने दावा किया कि लगभग एक दशक पहले उसे यौन उत्पीड़न पीड़ितों के कई शवों को दफनाने के लिए मजबूर किया गया था। 4 जुलाई को धर्मस्थल पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई उसकी शिकायत के आधार पर 19 जुलाई को एक विशेष जांच दल (SIT) बनाई गई। अब इसमें SIT को एक बड़ी सफलता मिली, जब छठी खुदाई वाली जगह से कुछ मानव कंकाल के अवशेष बरामद किए गए।

मंगलवार को, SIT ने शिकायतकर्ता की ओर से बताई गई जगह पर लगभग आठ फीट गहरी और 15 फीट चौड़ी खुदाई की। हालांकि पहले कई जगहों पर कोई कंकाल नहीं मिला था, लेकिन इस छठी जगह पर एक बड़ी सफलता मिली।

3 जुलाई को पूर्व सफाई कर्मचारी ने पुलिस को बयान दिया। बयान में कहा गया है, "मैं यह शिकायत बहुत भारी मन से और अपराध बोध की असहनीय भावना से उबरने के लिए दर्ज करा रहा हूं... मैं अब उन हत्याओं की यादों का बोझ नहीं उठा सकता, जो मैंने देखी थीं, मुझे लाशों को दफनाने के लिए लगातार मिल रही मौत की धमकियां और मारपीट का दर्द - कि अगर मैंने उन लाशों को नहीं दफनाया, तो मुझे भी उनके साथ दफना दिया जाएगा।"

ये पूर्व सफाई कर्मचारी दलित था, जो धर्मस्थल मंदिर में 1995 से 2014 तक काम करता था। उन्होंने बताया कि वो नेत्रवती नदी के पास अपना ज्यादातर रोजमर्रा की सफाई के काम करता था, जो धर्मस्थल मंदिर के पास से बहती है। इसके बाद अचानक ही सब कुछ बदल गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें