दक्षिण राज्य कर्नाटक के प्रसिद्ध तीर्थस्थल, धर्मस्थल में दशकों तक काम करने वाले एक व्यक्ति के बयान ने सबके हाथ पांव फुला दिए, जिसने दावा किया कि लगभग एक दशक पहले उसे यौन उत्पीड़न पीड़ितों के कई शवों को दफनाने के लिए मजबूर किया गया था। 4 जुलाई को धर्मस्थल पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई उसकी शिकायत के आधार पर 19 जुलाई को एक विशेष जांच दल (SIT) बनाई गई। अब इसमें SIT को एक बड़ी सफलता मिली, जब छठी खुदाई वाली जगह से कुछ मानव कंकाल के अवशेष बरामद किए गए।